मध्यप्रदेश में हालही में उजागर हुए हनी ट्रैप मामले में प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई के बाद किसी भी नेता का कोई बयान नहीं आया था। इंदौर में लोकस्वामी अखबार और जीतू सोनी पर हुई कार्रवाई के बाद भी सरकार और विपक्ष दोनों ही दल के नेता खामोश थे। लेकिन मंगलवार को इस मामले में एक बार फिर नया मोड़ आया। इस मामले में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सज्जनसिंह वर्मा आमने सामने हो गए।